Tuesday, December 24, 2024

सचिवालय में सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के सोशल मीडिया कमरे में लगी आग, रिकॉर्ड और फर्नीचर जला, भाजपा निर्वाचन आयोग से जांच की करेगी मांग

Must read

शासन सचिवालय में बुधवार सुबह 5 बजे चौथी मंजिल पर लाइब्रेरी भवन के पास सीएम अशोक गहलोत के ओसडी लोकेश शर्मा के सोशल मीडिया कमरे में आग लगी । आग से कमरे का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग उस स्थान पर लगी, जहां पर सीएम गहलोत सरकार के टवीटर हैंडल का काम होता था। 

आग सुबह करीब पांच बजे के आस पास लगी थी। जो धीरे धीरे बढती गई। आग जब बढ़ गई तो सुबह आठ बजे मालुम चला। बंद कार्यालय से धुआं आने पर सचिवालय सिक्योरिटी स्टाफ ने अपने स्तर पर तत्काल आग पर काबू पाया।  जबकि आग कंट्रोल की गई तब तक कार्यालय में रखा फर्नीचर, कम्प्यूटर, किताबें जलकर राख हो गई। 

उल्लेखनीय है कि है कि सीएम गहलोत सरकार की ट्वीटर हैंडल और सोशल मीडिया का कार्य यहीं से संपादित किया जाता था । आग की चपेट में आने से कई डिवाइस और सॉफ्टवेयर भी जल कर राख हो गए।आग लगने का कारण का अभी पता नही चल सका हैं। कार्यालय में कैसे आग लगी इस की जांच की जा रही हैं। 

वहीं शॉर्ट सर्किट आग लगने का अब तक मुख्य कारण बताया जा रहा हैं। राज्य सरकार यही से अपना सोशल मीडिया पेज और मॉनिटरिंग का काम किया करती थी इसी कार्यालय में सोशल मीडिया का पूरी टीम बैक कर काम किया करती थी। आग की जानकारी मिलने पर विभाग के सीनियर अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यालय पहुंचे और आग से बचे हुए सामान को देखने का काम शुरु कर दिया हैं।

शासन सचिवालय के चौथी मंजिल पर आग लगने के बाद लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति जल कर राख हो गई। लेकिन सचिवालय की ओर से आग को कंट्रोल करने के लिए दमकल को नहीं बुलाया गया। ना ही बनीपार्क और ना ही 22 गोदाम स्थित फायर स्टेशन को इस की जानकारी दी गई।

ऐसे में आग लगने के बाद भाजपा की ओर से निशाना साधा गया है। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह आग लगी नहीं है, यह लगाई गई है। भाजपा इस मामले में निर्वाचन आयोग से जांच की मांग करेगी।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा किसीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा के कमरे में आग लगी है। भ्रष्टाचार के सबूतों को मिटाने के लिए यह लगाई गई है। डिजाइन बॉक्स कंपनी को जनता की गाढ़े पसीने की कमाई से जो रुपए दिए गए हैं। इसके सबूतों को मिटाने के लिए आग लगाने का खेल किया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article