Home राज्य सड़े तेल, क्रीम से घी बनाने का भंडाफोड़

सड़े तेल, क्रीम से घी बनाने का भंडाफोड़

0

राजस्थान के जोधपुर जिले में सड़े हुए तेल और क्रीम से घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। फैक्ट्री से करीब साढ़े 7 हजार लीटर घी जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार जोधपुर शहर के निकटवर्ती बोरानाडा क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़े स्तर पर चल रहे नकली घी के कारोबार का पता लगाया।  पुलिस ने फैक्ट्री में देर रात तक जांच की।

एडीजी क्राइम जयपुर के दिनेश एनएम की सूचना पर यहां जोधपुर की विवेक विहार पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई। खाद्य निरीक्षक प्रवीण चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे। फैक्ट्री भजनलाल बिश्नोई की तरफ से संचालित किया जाना सामने आया है। फैक्ट्री मालिक द्वारा दो फूड लाइसेंस लिए जाने की बात पता चली है। धेनुश्री नाम से संचालित फैक्ट्री पर कार्रवाई कर जांच टीम ने चार हजार लीटर घी और साढ़े तीन हजार लीटर वनस्पति घी बरामद किया है। साथ ही फैक्ट्री से सड़ा हुआ तेल और क्रीम भी मिला है। जांच टीम को फैक्ट्री में सरस, धेनुश्री, यश, राघव, सम्राट और भारत प्रोडक्ट सहित अलग-अलग ब्रांड के कार्टन व पाउच
भी मिले हैं। टीम ने अलग-अलग पैक किए घी के सैंपल लिए जिसे आगे की जांच के भी लैब भेजा गया है। फैक्ट्री में सात ट्रक खड़े मिले हैं। इसमें एक ही नंबर के चार ट्रक मिले। वहीं तीन ट्रकों पर अलग-अलग नंबर थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here