सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 14 ट्रेनी एसआई हैं।
एसओजी एडीजी वीके सिंह ने मंगलवार पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पेपर लीक जयपुर के हसनपुरा में शांति नगर स्थित परीक्षा केंद्र रवींद्र बाल भारती सीसै स्कूल से हुआ था। इस मामले में अभी तक सेंटर सुपरिटेंडेंट राजेश खंडेलवाल की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
एसओजी एडीजी वीके सिंह ने कहा कि जालौर और सांचौर से 752 लोगों ने आवेदन भरा था इसमें से 33 लोगों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि विस्तार से जांच की जा रही है और इसमें शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।