राजस्थान सरकार
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, श्रीगंगानगर
सभी राजनैतिक दल 5 मार्च तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलए नियुक्त करें
श्रीगंगानगर, 28 फरवरी। राज्य निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर राजनैतिक दलों द्वारा बूथ स्तरीय अभिकर्ता की शत-प्रतिशत नियुक्ति की जानी चाहिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता रीना ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में जानकारी दी कि आयोग के निर्देशानुसार सभी राजनैतिक दल 5 मार्च 2025 तक आवश्यक रूप से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलए नियुक्त कर इसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय को देवे। एडीएम सतर्कता ने कहा कि निर्वाचन आयोग बीएलए की नियुक्ति को लेकर गंभीर है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलए होने से काफी मदद मिलती है। बीएलए मृत व्यक्तियों के नाम सूची से हटवाने में, जो व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित है, उसका नाम जुड़वाने तथा गलत नामों को हटवाने में मदद करता है।
उन्होंने जानकारी दी कि राजनैतिक दल के अध्यक्ष द्वारा प्रारूप-1 में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी तथा जिला अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिये बीएलए नियुक्त करेंगे। नियुक्त बीएलए की सूची कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी। बीएलए नियुक्त करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि बीएलए उसी क्षेत्र का हो तथा रजिस्टर्ड मतदाता हो। बीएलए मतदाता सूचियों के अद्यतन के अलावा मतदाताओं को जागरूक करने में भी मदद करता है। जिले की 6 विधानसभाओं में कुल 1463 मतदान केन्द्र है। सभी राजनैतिक दलों को प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिये एक-एक बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति की जानी है।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी से प्रदीप धेरड़, बीएसपी से भजनसिंह, आप पार्टी से शंकर मेघवाल सहित अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।