Home स्पोर्ट्स समंदर किनारे क्रिकेट प्रेमियों का सैलाब

समंदर किनारे क्रिकेट प्रेमियों का सैलाब

0

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आज स्वदेश लौट आई। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके टीम इंडिया मुंबई पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। मुंबई की सड़कों पर लाखों की संख्या क्रिकेट प्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम के साथ-साथ पुलिस की ओऱ से अपील की गई है कि लोग मरीन ड्राइव की ओर जाने बचें।

खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड़ निकाली जाने वाली है, जो वानखेड़े स्टेडियम में खत्म होगी। एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव जाते समय टीम इंडिया की ‘विजय रथ’ बस भीड़ में फंस गई। पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर कर बस को जाने की रास्ता दिया।

इससे पहले दिल्ली से टीम इंडिया की फ्लाइट पहुंची तो मुंबई एयरपोर्ट पर टीम को वाटर सैल्यूट दिया गया। खिलाड़ियों का खास तरीके से स्वागत किया गया। जैसे ही खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले, सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।

भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद से ही भारतीय फैंस चैंपियन टीम के स्वागत के लिए बेकरार हैं। भारतीय क्रिकेटरों पर स्वदेश वापसी के बाद इनामी राशि की बारिश भी होने वाली है। बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपए के बोनस का ऐलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here