Home राज्य सरकारी अधिकारियों ने छुट्टी के दिन भी किया बाँधों का निरीक्षण, इनसे सीखे काम करने का कोई बहाने नहीं होता

सरकारी अधिकारियों ने छुट्टी के दिन भी किया बाँधों का निरीक्षण, इनसे सीखे काम करने का कोई बहाने नहीं होता

0

वैसे तो राजस्थान में सप्ताह में पाँच दिन का ही कार्य दिवस हैं और शनिवार और रविवार को छुट्टी होती हैं ।और इन दो दिन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जमकर छुट्टी का आबद्ध लेते है मगर राज्य सेवाओं में ऐसे भी कुछ जुनूनी और कार्य के प्रति ईमानदार अधिकारी है जिन्हें छुट्टी जैसे बहाने बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती माँ।उन्हें कम से कुमाऊँ लगाव होता है कि वो छुट्टी के दिन भी अपनाए काम बेहद ईमानदारी और लगन के साथ करते हैं।

नादौती पंचायत समिति के विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर छुट्टी के दिन भी पूरे पंचायत समिति क्षेत्र के प्रत्येक बांध को खुद जाकर उसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और देख रहे हैं किसानों के लिए जो अमृत रूपी जल वर्षा है इसे सुरक्षित कैसे रखा जा सके , आज उन्होंने धौलेटा , फतेह सागर , मेढे का पूरा , रौंसी के बांधो का निरीक्षण अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ किया इस दौरान उनके साथ जेईएन मुरारीलाल हरसाना सहित प्रत्येक गांव के जनप्रतिनिधि , समाजसेवी मौजूद रहे विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर की यही कार्यशैली क्षेत्र के लोगो को पसंद हैं। विक्रम सिंह गुर्जर को जहा जहा भी कमी नजर आई वहा तुरंत अधीनस्थ स्टॉफ के साथ साथ ग्राम पंचायतों को पाबंद करते नजर आए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here