राज्य सरकार की ओर से महत्वपूर्ण पहल करते हुए राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में सप्ताह में एक दिन नो बैग डे कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस कड़ी में आज गंगापुर सिटी जिले के नादौती उपखंड के ग्राम पंचायत रौँसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नो बैग डे के तहत आज ‘मैं भी वैज्ञानिक’ थीम पर स्टाफ सचिव देशराज गुर्जर कैमरी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं को लंबाई चौड़ाई नापना सिखाया गया। इसके साथ ही एलिमेंट्री क्षेत्र के बच्चों को खेल खिलाकर एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कराई गई। इससे पहले विश्व शांति दिवस पर भी निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवाकर छात्रों को निबंध लिखना सिखाया गया।
इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य महाराज सिंह गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश चंद्र जाटव, पंचायत शिक्षक रंजीत पटेल,अध्यापक नरसीराम योगी, बाबूलाल मीणा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। इन सभी गतिविधियों को देखते हुए लोकल लेवल पर इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। नो बैग डे प्रभारी स्टाफ सचिव देशराज गुर्जर ने बताया कि शिक्षा शासन सचिव नवीन जैन के सपनों को साकार कर धरातल पर लाने के लिए हम प्रयासरत है। इससे अन्य विद्यालयों को भी एक मोटिवेशन मिलेगा। छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करना एक शिक्षक की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि अब हमारा उद्देश्य गांव की सरकारी विद्यालय में को महानगर मॉडल की तर्ज पर एक मॉडल स्कूल की तरह स्थापित करना है।