Tuesday, October 22, 2024

सरकार की मुहिम एक पेड़ देश के नाम अभियान में दे रहे पूरा सहयोग

Must read

आज गंगापुर सिटी जिले के नादौती उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रौंसी में राजस्थान सरकार की मुहिम एक पेड़ देश के नाम और राज्य सरकार द्धारा आयोजित अमृत महोत्सव जो कि 8 अगस्त को आयोजित होना है जिसकी तैयारियों में पहले सैकड़ों पेड़ विधालय प्रशासन सभी स्टॉफ साथियों तथा ग्राम पंचायत के सहयोग से सार्वजनिक स्थान सहित विधालय में लगा चुका है इस अभियान से जुड़े पंचायत शिक्षक संघ के संयोजक रामजीत पटेल ने बताया कि गुरुवार को 10 फीट के दो बड़े वट वृक्ष और 1 बील्व का पौधा जेसीबी से लगभग 10 फीट का गड्ढा करवाकर उसमे उपजाऊ मिट्टी डलवाकर ये पौधे अगले माह सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में वरिष्ठ अध्यापक रामप्रसाद गुर्जर चादनगांव व उनके बेटे योगेन्द्र कृष्ण के द्वारा तथा 1 पौधा भामाशाह रामलाल मीना रौसी के सहयोग से लगवाया गया इस दौरान इनका साथ उप प्राचार्य हंसराज मीना , व्याख्याता लखन लाल मीना , नरेश कुमार मीना , वरिष्ठ अध्यापक महाराज सिंह गुर्जर , रामप्रसाद गुर्जर , प्रकाशचंद जाटव , केवलराम मीना , पंचायत शिक्षक रामजीत पटेल , कुक कम हेल्पर छुट्टन लाल प्रजापत सहित छात्र छात्राओं ने इन पेड़ो की सार संभाल की जिम्मेदारी ली , रामजीत पटेल ने बताया कि हमारा गांव हमारा विधालय हमारा स्वाभिमान थीम के तहत विधालय में हरित क्रांति लाने का उद्देश्य हमारे प्राचार्य/उपप्राचार्य सहित सभी स्टॉफ साथियों का है ।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article