राजस्थान में सरकारी कर्मचारी और अधिकारी अब सरकारी कार्यालय में शर्ट और जींस में नहीं आ सकेंगे।
सामान्य प्रशासन(ग्रुप-5) विभाग की संयुक्त शासन सचिव नीतू राजेश्वर नेएक आदेश जारी किए हैं। उसमें लिखा है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 27 मार्च को बैठक आयोजित की गई थी उसमें इस प्रकार का फैसला लिया गया था और कहा गया था कि अब सरकारी दफ्तरों में कोई भी कर्मचारी और अधिकारी जींस और टीशर्ट पहनकर नहीं आएगा। उसे गरिमापूर्ण पोशाक में आना पड़ेगा। इस आदेश की अनुपालन संबंधित विभाग के विभाग अधिकारी करेंगे।