Saturday, December 28, 2024

सांगानेर में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन: भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा को सवा लाख अधिक वोटो से जीतकर भेजने का मुख्यमंत्री शर्मा ने किया मतदाताओं से आह्वान

Must read

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सांगानेर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मंजू शर्मा को सवा लाख अधिक वोटो से जीतकर का आह्वान किया। 

मंगलवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए कहा किमुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां की जनता 400 पार के संकल्प को पूरा करेगी। उन्होंनेपीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बने में जयपुर शहर पूरा सहयोग करेगा।

जयपुर शहर के भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि मुझे भी सांगानेर की जनता नेएक लाख से अधिक वोटो से जीत कर भेजा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मंजू शर्मा को टिकट दिया है अब हम सब की जिम्मेदारी है कि उन्हें जिताकर मोदी जी के हाथ मजबूत करें। राज्यसभा के सदस्य घनश्याम तिवारी ने भी कहा कि मंजू शर्मा हमारे प्रत्याशी हैं और उन्हें जितना हम सब की जिम्मेदारी बनती है । उन्होंने कहा कि उनके पिता भंवरलाल शर्मा ने समर्पित भाव से भाजपा को आगे बढ़ाने के लिए काम किया।

ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि मंजू शर्मा भाजपा की प्रत्याशी घोषित की गई है अब हम सब काएक ही संकल्प होना चाहिए कि उन्हें दिल्ली जीत कर भेजा जाए।

कार्यक्रम में जयपुर शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, हवा महल के विधायक बाल मुकुंद आचार्य, जयपुर के प्रभारी पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा,पूर्व महापौर विष्णु लाठा कई पार्षद मौजूद रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article