Home राज्य सिटी पार्क का सीएम गहलोत, डॉ. जोशी सहित कई मंत्रियों ने किया लोकार्पण

सिटी पार्क का सीएम गहलोत, डॉ. जोशी सहित कई मंत्रियों ने किया लोकार्पण

0

कोटा शहर में विकसित किए गए ऑक्सीजोन पार्क का सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को लोकार्पण किया। इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी,शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राजस्व मंत्री रामलाल जाट अन्य मंत्री-विधायक भी शामिल रहे। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ पार्क का दौरा किया। 

सीएम गहलोत ने यहां स्थित ओपन जिम में एक्सरसाइज भी की।ऑक्सीजोन पार्क किसी हॉलीवुड फिल्म के सेट से कम नहीं है। इस पार्क में घने जंगल के बीच से निकल रही नहर भी है जहां नाव चलेगी। यहां टावर पर रेस्टोरेंट होगा और कम्युनिटी हॉल भी है। पार्क में शीश महल है और अलग-अलग वैरायटी के फूल भी है। 71 एकड़ में बने इस पार्क को विकसित करने में 100 करोड़ रुपए की लागत आई है। यहां पहले आईएल कॉलोनी हुआ करती थी। ऑक्सीजोन सिटी पार्क में 1200 मीटर की नहर है, इस नहर में हमेशा फिल्टर पानी का ही उपयोग होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here