Sunday, October 13, 2024

सीआईडी की सूचना पर साइबर ठगों को फर्जी सिम और एटीएम देने जा रहा युवक शिवदासपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 एटीएम कार्ड और 27 सिम बरामद

Must read

पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच टीम की सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस की टीम ने यारलीपुर पुलिया के पास खड़े एक युवक को गिरफ्तार कर विभिन्न बैंकों के 15 एटीएम कार्ड और 27 फर्जी सिम बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी मानसिंह पुत्र श्योदान सिंह (28) निवासी वार्ड नंबर 8 थाना गोविंदगढ़ अलवर इसे अलवर के साइबर ठगों को देने जा रहा था।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल कमल सिंह को आरोपी मान सिंह के बारे में प्राप्त आसूचना आईजी प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में टीम द्वारा विकसित की गई।
सूचना पुख्ता होने पर गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने शिवदासपुरा टीम को सूचना दी की 30 साल का एक युवक, जिसने कानों में बाली पहनी हुई है और उसके दाहिने हाथ पर शिवजी का टैटू बना हुआ है। टोंक रोड यारलीपुरा पुलिया के पास टोल प्लाजा के आगे बैग लेकर खड़ा है। इसके पास बड़ी संख्या में फर्जी एटीएम और सिम है। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने घेर कर आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी के पास से अलग-अलग बैंक और नाम के 15 एटीएम कार्ड तथा 27 फर्जी सिम बरामद की गई।
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी मानसिंह ने पुलिस को बताया कि उसे यह सिम और फर्जी एटीएम कार्ड मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राज, आकाश और राहुल दुबे ने दिए थे। इन्हें वह चौकी गढ़ी सवाईराम जिला अलवर निवासी साइबर ठग आमीन गोठड़ा छोटा व साजिद गोठड़ा बड़ा को देने जा रहा था। आरोपी के पास मिले दो मोबाइल में रूपयों के ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट व अन्य सन्दिग्ध सामग्री मिली है।
एडीजी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले फर्जी एटीएम कार्ड से कमीशन के रूप में एटीएम मशीन से रुपए निकालने का काम करता था। फर्जी सिम और फर्जी एटीएम बेचने में अधिक मुनाफा होने के कारण काफी समय से यह काम कर रहा है। बाहरी राज्यों से 20 हजार में फर्जी एटीएम लाकर 25 हजार में और सिम 4 हजार में खरीद कर 5 हजार में साइबर ठगों को बेचा करता है। आरोपी से थाना पुलिस की टीम गहनता से अनुसंधान कर इनके नेटवर्क की जांच कर रही है।
एडीजी एमएन ने बताया कि इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल, रामनिवास व कमल सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र, भूपेंद्र व सोहनदेव और चालक विश्राम की विशेष भूमिका रही है।आसूचना संकलन में हेड कांस्टेबल कमल सिंह ने सराहनीय काम किया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article