मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकारी निवास पर शुक्रवार को राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को उनके निवास पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी,केकड़ी से विधायक डॉ. रघु शर्मा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, किशनपोल विधायक अमीन कागजी,नीमकाथाना के विधायक सुरेश मोदी, अर्चना शर्मा, इसके अलावा कांग्रेस के प्रत्याशियों में शंकर लाल बेरवा, सीताराम अग्रवाल, सोजत से प्रत्याशी और पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य के अलावा भी कुछ और लोगों ने भी मुलाकात की है।
सीएम गहलोत ने इन सभी लोगों से आगामी 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना पर पूरा ध्यान रखना को कहा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी से 1 घंटे तक अलग से गुप्त मंत्रणा की है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि सीएम ने डीडवाना से भाजपा के बागी यूनुस खान से भी बातचीत की है। इसके अलावा भी कांग्रेस केशाहपुरा से चुनाव लड़ रहे आलोक बेनीवालसहित विभिन्न प्रत्याशियों से भीसंपर्क किया जा रहा है।