सीएम गहलोत ने किया नए जिलों का उद्घाटन, पूजा अर्चना कर दी यज्ञ में आहुति
प्रदेश में 19 नए जिले और 3 संभाग 7 अगस्त को अस्तित्व में आ गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिरला सभागार में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए जिलों के उद्घाटन समारोह में जुड़े। सीएम गहलोत ने नए जिलों के उद्घाटन से पहले पूजा अर्चना और हवन में आहुति दी। राजस्व मंत्री रामलाल जाट भी इसी के जरिए में जिलों के उद्घाटन समारोह में शरीक हुए। प्रभारी मंत्रियों ने सोमवार को विधिवत रूप से पूजा अर्चना का नए जिलों की स्थापना की। प्रदेश में अबअनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, नीम का थाना, खैरथल-तिजारा, सांचौर, डीडवाना-कुचामन, शाहपुरा, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, सलूंबर, गंगापुरसिटी, डीग नए जिले अस्तित्व में आ गए हैं।