Home राजनीति सीएम गहलोत ने गोगामेडी हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने की सिफारिश का पत्र भेजा, भाजपा में अनुशासन नहीं, 7 दिन बाद भी सीएम के निर्णय में देरी क्यों !

सीएम गहलोत ने गोगामेडी हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने की सिफारिश का पत्र भेजा, भाजपा में अनुशासन नहीं, 7 दिन बाद भी सीएम के निर्णय में देरी क्यों !

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच एनआईए से कराए जाने की सिफारिश का पत्र भेज दिया है। 

सीएम गहलोत ने शनिवार को दिल्ली जाने से पहले जयपुर में एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसका खुलासा किया।उन्होंने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर विवाद चल रहा है और जो काम भाजपा के मुख्यमंत्री को करना चाहिए था मुझे करना पड़ रहा है।

सीएम गहलोत ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना चाहते हुए कहा कि अगर 7 दिन तक भाजपा मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहे और बात करते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है।

सीएम गहलोत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हाईकमान घोषित करेगा। कांग्रेस की हार को लेकर शनिवार को मंथन रखा गया है और उसी में शामिल होने के लिए सीएम गहलोत दिल्ली गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here