Home राजनीति सीएम भजनलाल का बंगाल में रोड-शो

सीएम भजनलाल का बंगाल में रोड-शो

0

भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा आज पश्चिम बंगाल पहुंचे। उन्होंने वहां रोड शो किया, जिसमें पार्टी के लोग उत्साह के साथ शामिल हुए।उन्होंने कोलकाता पहुंचकर दौरे के पहले दिन श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया।

रोड शो में जिस तरह की भीड़ दिखी, उससे कह सकते हैं कि भजनलाल शर्मा का क्रेज पश्चिम बंगाल में भी कम नहीं है। रोड शो के दौरान लोग काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा पहले पश्चिम बंगाल देश को दिशा प्रदान करता था। यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्वामी विवेकानन्द, रविन्द्र नाथ टैगोर जैसे महापुरूषों की जन्म भूमि रही है, लेकिन आज बंगाल की जनता भ्रष्टाचार, अत्याचार, गुंडागर्दी, घुसपैठ, तस्करी तथा तुष्टिकरण की राजनीति से त्रस्त है। ममता दीदी ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है। राज्य के विकास की गति को कम कर दिया है। हालात ये हो गए हैं कि केन्द्र की योजनाओं का लाभ भी ममता बनर्जी लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही हैं। 

सीएम शर्मा ने कहा कि अब यहां के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को लाने का मानस बना लिया है। राजनैतिक दलों के किए गए स्वार्थी समझौतों का जनता जवाब देगी। वे आश्वस्त हैं कि इन लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में भाजपा 35 से अधिक सीटें जीतेगी।

शर्मा ने श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कबीर शंकर बोस को वोट देकर विजय बनाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here