मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को राज भवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्रा मुलाकात की।
सीएम शर्मा रविवार 17 दिसंबर दोपहर 1 बजे स्पेशल प्लेन से दिल्ली जाएंगे। शपथ के बाद सीएम का यह पहला दिल्ली दौरा होगा। उनका वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी वे शीर्ष नेताओं से चर्चा कर सकते हैं। सीएम शर्मा रविवार को दिल्ली में ही रुकेंगे।
सीएम शर्मा की दिल्ली की पहली यात्रा है। उनकी मुलाकात राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीश धनकर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित विभिन्न नेताओं से मुलाकात की जा सकती है। वे मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते हैं।