Home राज्य सीएम सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा को किया निलंबित,बेटे को 2 दिन का पुलिस रिमांड पर दिया

सीएम सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा को किया निलंबित,बेटे को 2 दिन का पुलिस रिमांड पर दिया

0

सीएम सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा को निलंबित किया है। वैशाली नगर स्थित रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने के मामले में निलंबित किया है। जयपुर में युवक को बैट से पीट-पीटकर मारने वाले बेटे और इस घटना को छिपाने वाले इंस्पेक्टर पिता की एक और मामला उजागर हुआ है। 

इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा खुद को डीआईजी बताकर बाजार में धौंस जमाता था और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने से भी नहीं चूकता था। इस मामले में इंस्पेक्टर के खिलाफ रेस्टोरेंट मालिक ने परिवाद दिया है। अभी हत्या के मामले में इंस्पेक्टर के बेटा क्षितिज शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा को निलंबित कर दिया है।

आरोपी क्षितिज शर्मा गुस्से वाला था। पहले भी कॉलोनी में कई लोगों से मारपीट कर चुका था, लेकिन पिता के सीआई होने के कारण कोई शिकायत नहीं करता था। सीआई प्रशांत शर्मा और उसकी पत्नी भी मारपीट कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि करणी विहार थाना पुलिस ने सब्जी बेचने वाले की हत्या के मामले में सीएमओ सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर के बेटे क्षितिज शर्मा को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब वारदात के समय काम में लिए गए क्रिकेट बैट को बरामद करेगी।

पुलिस ने बताया कि मूलतः आगरा (उत्तर प्रदेश) निवासी कामिनी सिंधी ने भाई मोहनलाल की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। करीब दस साल से भाई मोहनलाल जगदम्बा नगर करणी विहार में मां और छोटी बहन के साथ रह रहा था। बड़ी बहन कामिनी पति मुन्नालाल की मौत के बाद से मोहनलाल के घर के पास ही रह रही है। मोहन दशहरा मैदान में सब्जी का ठेला लगाता था। उधर, बहन कामिनी का आरोप है कि जब वह हत्या के आरोपी के घर पूछताछ करने पहुंची तो उसे क्षितिज के पिता इंस्पेक्टर प्रशांत ने यह कहकर धमकाया कि हम सीआइ हैं हमारा कुछ नहीं कर पाओगे। जब भाई के बारे में पूछताछ की तो कोई जवाब नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here