
आज दिनांक 22 मार्च 2025 को नई दिल्ली में खेले जा रहे अखिल भारतीय सिविल सेवा क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान में दिल्ली को 67 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत नगर स्टेडियम नई दिल्ली में खेले गए मैच में राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। जिसमें शाकिर खान के 102 रन , अजय बेनीवाल ने 42रन, पंकज यादव के 27 रनों का योगदान दिया । जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवर में 143 रन पर 9 विकेट खो दिए । राजस्थान की ओर से अक्षय चतुर्वेदी ने 22 रन पर 5 , शुभम मीणा 22 रन पर 2 , हितेश ने 30 रन पर 1 विकेट लिए और राजस्थान ने फाइनल प्रवेश कर लिया है। शासन सचिव कार्मिक विभाग श्री केके पाठक साहब ने बधाई दी