अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन श्री रामकरण जोशी राउमावि में हुआ।
सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि वाजपेयी गांव गरीब की चिंता करते थे। एससी एसटी की उन्होंने विशेष चिंता की और मंत्रालय भी अलग किए। सांसद ने कहा कि दौसा जिले में भाजपा के चार विधायक होने के बावजूद सुशासन दिवस समारोह में सिर्फ एक ही विधायक पहुंचा है।
सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल ने कहा कि वाजपेयी ने कारगिल युद्ध के दौरान कुशल नेतृत्व कर दुनिया में भारत की धाक जमाई। कार्यक्रम में एसडीएम संजय गोरा, ऋषभ शर्मा, सत्यनारायण धौंकरिया, सिकंदर पंजाबी, शंकर लाल शर्मा, पंडित राधेश्याम शर्मा, डॉक्टर ओपी गुप्ता, विपिन जैन, आलोक जैन, तेज सिंह राजावत, अश्विनी जोशी, डॉ निर्मला शर्मा आदि थे। कार्यक्रम का संचालन महेश आचार्य ने किया।
सुशासन दिवस समारोह में सांसद जसकौर मीणा, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल, राजस्थान युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, कलेक्टर कमर चौधरी, एसपी वंदिता राणा, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा, उपाध्यक्ष महेंद्र तिवाड़ी, शहर अध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा, टीकम सिंह, एडीएम राजकुमार कस्वा, जिप सीईओ धारासिंह मीणा अतिथि रहे।