Home करियर सूचना जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक मोतीलाल वर्मा की सेवानिवृ​त्ति पर कार्मिकों ने दी भावभीनी विदाई

सूचना जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक मोतीलाल वर्मा की सेवानिवृ​त्ति पर कार्मिकों ने दी भावभीनी विदाई

0
सूचना जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक मोतीलाल वर्मा की सेवानिवृ​त्ति पर कार्मिकों ने दी भावभीनी विदाई

समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सुनील शर्मा ने वर्मा की कार्य और जीवनशैली को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि वर्मा ने अपने सेवाकाल में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए निष्ठा, परिश्रम और समर्पण से विभाग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक नर्बदा इं​दोरिया ने वर्मा के सेवाकाल को उर्जा से भरपूर बताया तथा युवा अधिकारियों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। सूजस के संयुक्त निदेशक मनमोहन हर्ष एवं जसराम मीणा, उपनिदेशक ओटाराम, सहायक निदेशक गजाधर भरत व अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में वर्मा के सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक ​क्षिप्रा भटनागर, उपनिदेशक रवीन्द्र सिंह, सहायक निदेशक आशीष जैन,  सहायक निदेशक  सुमन मानतुवाल व सपना शाह तथा अन्य  अधिकारी, कर्मचारी तथा वर्मा के परिजन भी उपस्थित रहे। 

मोतीलाल वर्मा ने अपने संबोधन में विभाग के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और अपने अनुभवों एवं सेवाकाल की स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कार्य करना उनके लिए एक गौरवपूर्ण अनुभव रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here