प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में गुरुवार को बच्चों ने एक ही समय में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया। जयपुर के चौगान स्टेडियम में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां तीन स्कूल के बच्चे एक साथ योग किया। यहां शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी पहुंचे। शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि आज हम सूर्य नमस्कार का विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे है। यह दिन इतिहास में याद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी इसे लेकर विरोध नहीं है। जो भी भारत में रहते हैं। भारत माता मानकर यहां रहते हैं। मुस्लिम समाज के द्वारा इसके विरोध की बातें कही जा रही हैं। लेकिन मैं जब इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा था। तब कई मुस्लिम भाइयों के फोन आए। उन्होंने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए बधाई दी । सब लोग एक साथ इस फैसले का स्वागत कर रहे है। विरोध कहीं नहीं है।