Home राजनीति सोनिया राहुल को, गहलोत वैभव को लांच कराते रहे, मोदी ने चन्द्रयान लांच कर तिरंगा चांद पर पहुंचाया: अमित शाह

सोनिया राहुल को, गहलोत वैभव को लांच कराते रहे, मोदी ने चन्द्रयान लांच कर तिरंगा चांद पर पहुंचाया: अमित शाह

0

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि दिल्ली में सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव गहलोत को लांच करने की कोशिश में ही लगे रहे वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चन्द्रयान लांच कर तिरंगे को चांद पर लहरा दिया है। 

मंगलवार को  कुचामन, मकराना, परबतसर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा और रैलियां रेलिया में हमेशा ने कहा कि राजस्थान की भूमि सालों से सम्मान और गौरव की रही है जहां लोगों ने मुगलों की आंधी का भी डटकर सामना किया था लेकिन पिछले 5 सालों में अशोक गहलोत सरकार ने वीरभूमि को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह राजस्थान की सबसे भ्रष्ट सरकार रही है और अब तो हालात ऐसे हैं कि लाल रंग देखकर ही गहलोत साहब भड़क जाते हैं चाहे कुछ भी लाल हो गहलोत जी को हर जगह लाल डायरी नजर आती है। खनन विभाग में 66 हजार करोड़ का घोटाला हुआ, उदयसागर झील में 2 हजार करोड़ का घोटाला और सचिवालय में 2 किलो सोना मिला लेकिन सीएम अशोक गहलोत की नींद नहीं उडी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here