Sunday, October 13, 2024

सोमवार को मिल सकता है प्रदेश को नया मुख्यमंत्री

Must read

पिछले एक हफ्ते से राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री की कहानी शनिवार को भी टल गई बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक सोमवार को तय की गई है वहीं शनिवार को दिल्ली में ओम माथुर से सवाई माधोपुर से नव निर्वाचित विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने मुलाकात करी माना यही जा रहा है कि सोमवार को विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आ जाएगा यानी कि प्रदेश को कल नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। आप कौन होगा मुख्यमंत्री यह कहना जल्दबाजी होगी मुख्यमंत्री की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम पहले से ही चल रहा था वही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्वनी वैष्णव का भी नाम जोरों शोरों से चल रहा था इसके अलावा अर्जुन मेघवाल किरोड़ी लाल मीणा और ओम माथुर का नाम भी अब इस रेस में जुड़ चुका है हालांकि गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोई पर भी नहीं करी है मगर फिर भी उनका नाम चल रहा है इसके अलावा अर्जुन राम मेघवाल पर दाव खेला जा सकता है वही बात करें तो छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर का नाम अब जोरों शोरों से चल रहा है सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार ओम माथुर पर मोहर लगा सकती है वही मुख्यमंत्री के अलावा दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे ऐसे मेंकिरोड़ी लाल मीणा का नाम भी सामने आ रहा है माना यही जा रहा है कि लाल मीणा को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है वहीं एक और उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा जिसमें राजपूत नाम शामिल है ऐसे में दिया कुमारी या राज्यवर्धन सिंह में से किसी एक को दूसरा उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

पिछले 7 दिनों से चल रही उठा पटक के अंदर बहुत से नेताओं के नाम सामने आए मगर अब जो हालत चल रहे हैं उसको देखकर ऐसा ही लग रहा है कि जो भी नाम आएगा वह सब को अचंभित कर देगा क्योंकि वह नाम सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिमाग में है वही जयपुर से लेकर दिल्ली तक सभी नेता दौड़ लगा ही रहे हैं अपनी-अपनी लॉबिंग कर रहे हैं ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि सोमवार को विधायक दल की बैठक में क्या होगा।
वही इसी बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार दी रात सभी विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केसर यह बात करी नाडा ने कहा कि हमें ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो हर तरीके से खड़ा रहे हर तरीके से मजबूत रहे ।
वहीं केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह रविवार को जयपुर आएंगे वह जयपुर में रविवार को विधायकों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। वहीं सोमवार को विधायक दल की बैठक में सब लोगों से चर्चा करेंगे और उम्मीद यही की जा रही है कि सोमवार को प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article