Thursday, October 17, 2024

स्मृति, अनुराग समेत 20 नेताओं को इसबार मौका नहीं

Must read

पीएम मोदी ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंत्रिपरिषद के भावी सांसदों को चाय पार्टी दी। इस ‘टी पार्टी’ में जो सांसद शामिल हुए, उनकी मोदी मंत्रिमंडल में जगह पक्की मानी जा रही है। इस ‘टी पार्टी’ में स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, राजीव चंद्रशेखर, नारायण राणे, पुरुषोत्तम रुपाला और भारती पंवार जैसे चेहरे नहीं दिखे। ये सभी पिछली मोदी सरकार में बड़े मंत्रियों में शुमार थे।

साल 2014 से यह एक परंपरा सी बन गई है कि नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद के गठन से पहले नेताओं को चाय पर बुलाते हैं और फिर कमाबेश वही चेहरे मंत्री पद की शपथ लेते हैं। ऐसे में इन वरिष्ठ सांसदों के ‘टी पार्टी’ में शामिल न होने को मोदी मंत्रिमंडल से इन्हें बाहर किए जाने के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

वैसे जानकरी के अनुसार स्मृति औऱ ठाकुर ही नहीं, करीब 20 दिग्गज नेताओं को इस बार कैबिनेट में शामिल नहीं किया जा रहा है। जिन मंत्रियों के पास फोन नहीं गया है, उसमें कई ऐसे नाम भी हो जो इस बार चुनाव हार गए है। बाहर किए जाने वाले नेताओं मेंस्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर औऱ चंद्रशेखर के अलावा सुभाष सरकार, अश्विनी चौबे, राजकुमार रंजन सिंह, अजय मिश्रा टेनी, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, अजय भट्ट, निशीथ प्रमाणिक, जनरल वीके सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, जॉन बारला, भारती पंवार, मीनाक्षी लेखी, रावसाहेब दानवे, कपिल पाटिल, भगवत कराड और नारायण राणे शामिल हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article