Home हेल्थ स्वाइन फ्लू के जयपुर में 17 गंगानगर में 21 मामले सक्रिय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी,यात्रा से बचे, मास्क पहने

स्वाइन फ्लू के जयपुर में 17 गंगानगर में 21 मामले सक्रिय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी,यात्रा से बचे, मास्क पहने

0

प्रदेश में स्वाइन फ्लू और लेप्टोस्पायरोसिस के मामले अब बढ़ रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जयपुर में स्वाइन फ्लू के 17, श्रीगंगानगर में 21 सक्रिय मामले मिले हैं। प्रदेश के 10 जिलों में लेप्टोस्पायरोसिस के 32 मामले मिले हैं। स्वाइन फ्लू और लेप्टोस्पायरोसिस बढ़ते हुए आंकड़ों को देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने कहा कि शुक्रवार को हमने 424 टेस्ट किए थे, जिनमें से केवल 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी 7 माइल्ड लक्षण वाले मरीज हैं, जिनका इलाज घर पर संभव है। निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर के अनुसार मास्क पहनना चाहिए। यात्रा करने से बचना चाहिए। समस्या होने पर जांच करानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लेप्टोस्पायरोसिस चूहों के मूत्र से फैलता है। प्रदेश के 10 जिलों में अब तक लेप्टोस्पायरोसिस के 32 मामले सामने आए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here