पाली जिले के प्रभारी एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने बजट 2024 -25 व 25-26 में पाली जिले से संबधित की गई घोषणाओं व क्रियान्व्यन व आगामी रोडमैप के बारे में रविवार को पाली जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और घोषणाओं के क्रियान्वयन व बकाया कार्यो व इस वर्ष प्रस्तुत किये गये बजट के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार कार्य करें, साथ ही कहा कि इन योजनाओं से आमजन को लाभ मिले। उन्होंने गत बजट व वर्तमान प्रस्तुत बजट बैठक के लिये आवश्यक निर्देश दिये जिनमें क्रियान्वयन रोडमैप, वित्तीय स्वीकृतियो के बारे में निर्देश दिये।
बैठक में एक-एक कर सभी विभागों से संबंधित घोषणाओं और योजनाओं व कार्यों की जानकारी ली और टाइमलाइन निर्धारित करते हुए जल्द से जल्द क्रियान्वयन के लिये निर्देश दिए। उन्होंने बिजली, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, पीएचईडी, चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारियों से बजट घोषणाओं के कार्या के संबंध में जानकारी ली और घोषणाओं के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई और आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही नवीन बजट की वित्तीय स्वीकृतियो व जहां भूखंड आवंटन के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही बैठक में पंच गौरव के संबध में चर्चा की गयी व उसमे चल रहे कार्या की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने गत व नवीन बजट में पाली जिले की घोषणाओं व क्रियान्व्यन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में आईएफएस पी बाला, एडीएम डॉ बजरंग सिह, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ.पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री ने मीडीया को दी जानकारी—
प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इसके बाद पाली जिला कलेक्ट्रेट हॉल में प्रेस वार्ता की और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन व आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पाली, सांसद पी पी चौघरी, जिला प्रमुख रश्मि सिंह मारवाड, विधायक केसाराम चौधरी, बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह, एडीएम डॉ. बजरंग सिंह, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ.पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, मीडीयाकर्मी तिलोकराम आदि उपस्थित रहे।
