Sunday, October 13, 2024

स्वीप कार्यक्रम के तहत BAG बूथ अवेयरनेस ग्रुप का किया गठन

Must read

आज गंगापुर सिटी जिले के नादौती ब्लॉक के ग्राम पंचायत रौंसी में स्वीप कार्यक्रम के तहत BAG बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन किया गया। जिसकी मीटिंग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में की गई स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर कैमरी ने बताया कि इस दौरान प्रधानाचार्य हेमराज मीना , ग्राम विकास अधिकारी हरीश अवस्थी , पटवारी बहादुर सिंह गुर्जर , सी एच ओ चंद्रशेखर गुर्जर , व्याख्याता लखनलाल मीना , स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर , पंचायत शिक्षक रामजीत पटेल , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजकुमारी मीना , बी एल ओ शिवहरी मीना , दशरथ गुर्जर , ओमप्रकाश मीना सहित सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ता , आशा सहयोगिनी , सहायिका सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। स्टॉफ सचिव ने बताया कि सबकी सर्व सहमति से BAG का अध्यक्ष पंचायत शिक्षक रामजीत पटेल को बनाया गया साथ में रौंसी के तीनों बूथों पर महिला टोलियो का गठन भी किया गया , उसके बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने शपथ ली की हर रोज स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे और मतदान शत प्रतिशत हो इस ओर नए नए प्रयोग करके मतदाताओं को रिझाने का कार्य करेंगे

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article