Home राजनीति हरियाणा के नूंह में हिंसा मामले में पुलिस ने फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को जयपुर से किया गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह में हिंसा मामले में पुलिस ने फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को जयपुर से किया गिरफ्तार

0

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा हुई थी। पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में देर रात फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को  जयपुर गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा पुलिस की एडीजी  ममता  सिंह नेने इसकी पुष्टि की । शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

उनकी गिरफ्तारी के बाद 9 जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है मुस्लिम समुदाय के लोगों से जुम्मे की नमाज अपने घर पर ही अदा करने के लिए कहा गया है। विधायक खान के पैतृक गांव भादस और उसके आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

कांग्रेस विधायक मामन  पर हिंसा भड़काने का आरोप है। हिंसाके दौरान सोशल मीडिया पर  भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप है। पुलिस की एसआईटी टीम ने दो बार ने नोटिस देकरबुलाया था वह नहीं गए।  कांग्रेस विधायक मामन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी। मामले  को लेकर हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई थी अब 19 अक्टूबर को सुनवाई की जानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here