लीज समाप्त होने के बावजूद फर्जी रवन्ना से बजरी का अवैध खनन करने पर सीबीआई ने शनिवार को हाई कोर्ट के आदेश के बाद बजरी कारोबारियों के 10 ठिकानों पर सर्च की।
सीबीआई जोधपुर की टीम ने शनिवार दोपहर सुखाड़िया नगर में बजरी कारोबारी के ऑफिस में छापा मारा। खान विभाग के अनुसार, कारोबारी ने बजरी लीज ले रखी थी। भीलवाड़ा तहसील की 1947.12 हैक्टेयर की लीज 2 दिसंबर, जहाजपुर तहसील में 1299 हैक्टेयर में लीज 12 दिसंबर, कोटड़ी में 1191.37 हैक्टेयर व हुरड़ा तहसील में 544.03 हैक्टेयर की लीज 25 जुलाई, मांडलगढ़-बिजौलियां तहसील में 1675.85 हैक्टेयर व मांडल में 995 हैक्टेयर की लीज 9 दिसंबर को समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद फर्जी रवन्ना से बजरी का अवैध खनन और परिवहन कर रहे थे।
सीबीआई ने जांच के दौरान फर्जी रवन्ना एवं अवैध खनन व परिवहन करने के मामले सामने आए। टीम ने दोपहर करीब एक बजे से देर रात तक कार्रवाई की। हाई कोर्ट ने बजरी के अवैध खनन से जुड़े मामलों में बूंदी के सदर थाने में दर्ज मामले को जांच के लिए 16 अप्रेल को सीबीआई को दिया था। हाई कोर्ट ने कहा था कि पुलिस व खान विभाग की बजरी माफियाओं से मिलीभगत लग रही है।