हाईकोर्ट ने मंगलवार को 101 न्यायिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादलों में कोटा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले में जिला एवं सैशन न्यायाधीश को बदला गया हैं। न्यायिक अधिकारी सत्यनारायण व्यास कोटा, महेन्द्र सिंह सिसोदिया चित्तौड़गढ़ औऱ ओमी पुरोहित को प्रतापगढ़ जिला एवं सैशन न्यायालय में डीजे के पद पर लगाया हैं।
रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर ने यह तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा हाईकोर्ट ने प्रदेश की 12 पोक्सो कोर्ट और 3 एसीबी कोर्ट में भी न्यायिक अधिकारियों को तबादले किए हैं।
न्यायिक अधिकारी हुकुमसिंह राजपुरोहित को स्पेशल जज पोक्सो कोर्ट बालोतरा, तारा अग्रवाल को जज स्पेशल कोर्ट पोक्सो बांसवाड़ा, सोनिका पुरोहित को जज स्पेशल कोर्ट पोक्सो चूरू, राज कुमार को जज स्पेशल कोर्ट पोक्सो धौलपुर, भूपेंद्र कुमार सनाढय को जज स्पेशल कोर्ट पोक्सो जालोर, मोहम्मद आरिफ को जज स्पेशल कोर्ट पोक्सो, डूंगरपुर और विश्व बंधू को जज स्पेशल कोर्ट पोक्सो केसेज बीकानेर में लगाया हैं। एसीबी कोर्ट-2 जोधपुर में डीजे मधूसुदन मिश्रा, श्रीगंगानगर एसीबी कोर्ट में अनु चौधरी और उदयपुर एसीबी कोर्ट में डीजे संदीप कौर को लगाया है।