Tuesday, October 15, 2024

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में फंसे 15 लोगों में से 10 को बाहर निकाला,रेस्क्यू अभियान जारी

Must read

झुंझुनूं खेतड़ी के कोलिहान खदान मामले में अपडेट। तीसरे रेस्क्यू राउंड में दो लोगों को और निकाला गया बाहर।रमेश और करण गहलोत को निकाला गया बाहर। अब तक दस लोगों को निकाला जा चुका है बाहर। अभी भी चार लोग हैं खदान के अंदर।

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में  फंसे,अब तक 8 लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नीम का थाना जिले केखेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में  फंसे 15 लोगों में से अब तक 8 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है ।

सुबह करीब सात बजे 3 लोग निकाले गए थे, जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया था।9.15 बजे 5 लोगों को बाहर निकाला गया है सभी की हालत बेहतर है। ज़िला प्रशासन के मुताबिक़ शेष 7 लोगों को भी जल्दी ही बाहर निकाल लिया जायेगा।

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में फंसे 15 लोगों में से 3 को बाहर निकाल लिया है। 12 लोगों का रेस्क्यू भी शीघ्र किया जाएगा है।

मंगलवार शाम हुए हादसे में 15 अधिकारी फंस गए थे। नीमकाथाना जिले की इस खदान में 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी।अंदर फंसे लोगों के लिए रात में दवाइयां और फूड पैकेट भेजे गए। माइंस में 13 मई से निरीक्षण चल रहा था। 14 मई की शाम को केसीसी मुखिया सहित सतर्कता की टीम माइंस में नीचे उतरी थी। रात 8:10 बजे माइंस से निकलते समय लिफ्ट की चेन टूट गई। लिफ्ट में कोलकाता से आई सतर्कता की टीम और खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन के बड़े अधिकारी शामिल हैं।

सतर्कता टीम जिस लिफ्ट से नीचे उतरी है, वह खदान में समुद्र तल से माइनस 76 मीटर तक जाती है। इसी जगह टीम के फंसे होने की जानकारी मिली है। खदान इसके भी नीचे समुद्र तल से माइनस 102 मीटर तक है। जहां जाने के लिए डोली का उपयोग किया जाता है। डॉक्टर्स और रेस्क्यू टीम को दूसरी लिफ्ट से नीचे भेजा गया है। यह लिफ्ट दूसरे ब्लॉक में पहुंचेगी। जहां से टीम फंसी हुई टीम के पास पैदल पहुंचेगी।

खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि मुझे सूचना मिली तो मैं तुरंत मौके पर पहुंचा। मैंने इस बारे में सभी संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से बात की है। रेस्क्यू का काम शुरू हो गया है। नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा और एसपी प्रवीण कुमार नायक मौके पर पहुंचे।

खदान एवं कोलिहान खदान उपमहाप्रबंधक एके शर्मा, उपमहाप्रबंधक,  प्रबंधक प्रीतम सिंह और हरसीराम तो निकल जा चुका है। माइंस में फंसे केसीसीइकाई प्रमुख जीडी गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी, दिल्ली उपेंद्र पांडे,खदान एवं कोलिहान खदान उपमहाप्रबंधक एके शर्मा,वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत विनोद सिंह शेखावत, सहायक उप महाप्रबंधक, मैकेनिकल एके बैरा,अर्णव भंडारी, मुख्य प्रबंधक, खदान

सहायक उपमहाप्रबंधक यशोराज मीणा,सहायक उप महाप्रबंधक, विजिलेंस वनेंदु भंडारी,फोटोग्राफर विकास पारीक, वरिष्ठ प्रबंधक, रिसर्च निरंजन साहू, सुरक्षा अधिकारी करण सिंह गहलोत, प्रबंधक प्रीतम सिंह, हरसीरामऔर भागीरथवरिष्ठ प्रबंधक, खदान रमेश नारायण सिंह खदान में फंसे हुए हैं। खदान एवं कोलिहान खदान उपमहाप्रबंधक एके शर्मा, उपमहाप्रबंधक,  प्रबंधक प्रीतम सिंह और हरसीराम तो निकल जा चुका है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article