ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के विधायक मनोज कुमार के प्रश्न के जवाब में स्पष्ट रूप से कहा कि गहलोत सरकार की 100 यूनिट बिजली फ्री वाली योजना का लाभ नए उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुराने रजिस्ट्रेशन वाले उपभोक्ताओं को100 यूनिट बिजली फ्री का लाभ मिलता रहेगा।
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से सवाल करते हुए कहा कि सरकार स्पष्ट करें कि प्रदेश में 100 यूनिट बिजली फ्री के मामले में नए उपभोक्ताओं को लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है सरकार स्पष्ट करें ?
इससे पहले बीएसपी विधायक मनोज न्यांगली ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर चुनावी फायदे के लिए इस स्कीम को लाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर सबको लाभ देना होता तो रजिस्ट्रेशन की बाध्यता रखने की जरूरत नहीं होती। ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि अगर इसका लाभ सभी को दिया जाता तो रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं थी।अब सरकार नए उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं देगी। पर की व्यवस्था फिलहाल जारी रहेगी।