15 सितंबर सुबह 6 बजे से राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल हड़ताल के चलते बंद रहेंगे। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से इस हड़ताल का आह्वान किया गया है। जिसके चलते प्रदेशव्यापी सभी पेट्रोल पंप मालिकों ने मालिकों ने पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से राज्य में पेट्रोल डीजल पर वेट पंजाब के समान करने की मांग को लेकर 2 दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद पूरे प्रदेश भर में पेट्रोल पंपों को बंद रखने का निर्णय लिया हैं।राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स संगठन के संरक्षक संरक्षक सुमित बगई ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार की ओर से हमारी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया। इसके बाद सर्व समिति से 15 सितंबर से प्रदेशव्यापी अनिश्चित हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जन से आग्रह भी किया कि वे इस आंदोलन में हमारा साथ दे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इस अनिश्चितकालीन आंदोलन से जनता को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है और हम आशा करते हैं कि इस शांतिपूर्ण आंदोलन में जनता हमारा साथ देगी। उन्होंने बताया कि वास्तविक रूप से यह लड़ाई जनता के लिए ही है,क्योंकि राज्य में पेट्रोल डीजल पर वेट अधिक होने के कारण यहां पर पेट्रोल डीजल के मूल्य अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा है आमजन को पेट्रोल डीजल सस्ते मूल्य पर मिलेगा तो इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर भी होगा।