जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी की प्रेरणा से चित्तौडगढ़ सेवा संस्थान द्वारा ’’नमों सुरक्षा कवच’’ कार्यक्रम के तहत रविवार 17 सितम्बर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में दोपहर 3 बजे ’’हेलमेट नहीं है बोझ’’ का संदेश देते हुए 17000 निःशुल्क हेलमेट वितरित किए जाऐंगे। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअली जुडकर अपना उद्बोधन देंगे और सीपी जोशी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर संस्थान की तरफ से 17000 ’’नमो सुरक्षा कवच’’ हेलमेट वितरित किए जाऐंगे जो एक विश्व रिकॉर्ड होगा। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता और विश्वकर्मा जी की आरती से होगी। इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर नाटक का आयोजन किया जाएगा और विभिन्न समाजो द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाऐगा।