Rajasthan RAS Transfer : जयपुर राजस्थान में रविवार (22 सितंबर) को प्रदेश में 22 IAS अधिकारी और 58 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया था. वहीं दूसरे दिन सोमवार (23 सितंबर) को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. कार्मिक विभाग की ओर से ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट जारी की गई है जिसमे 183 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है वही सभी अधिकारियों को तुरंत नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश भी दिए गए हैं
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आरएएस तबादला सूची के मुताबिक, राजेश सिंह को राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह को बीकानेर का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के स्पेशल असिस्टेंट लोकेश कुमार सहल को पीएचईडी के संयुक्त सचिव के पद पर लगाया गया है