कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अब राजस्थान में अपने दौर तेज कर दिए हैं। आगामी 19, 21 और 22 नवंबर को राहुल गांधी की 9 जनसभाएं आयोजित की जाएगी।
19 नवंबर कोराहुल गांधी बूंदी, दोसा, सीकर में चुनावी सभाएं करेंगे। 21 नवंबर को वल्लभनगर, आकोली (जालोर) और बायतु बाड़मेर में चुनावी सभा संबोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। राहुल गांधी की अंतिम चरण 22 नवंबर को राजाखेड़ा,धौलपुर,नंदबई भरतपुरऔर गंगापुर सिटी में चुनावी सभा आयोजित होगी।