Sunday, October 13, 2024

26 अप्रैल को भाजपा कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में अधिवक्ताओं से मुख्यमंत्री शर्मा, चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे,सह प्रभारी विजया रहाटकर सहित अन्य पदाधिकारियो ने किया संवाद

Must read

26 अप्रैल को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में बैठने वाले अधिवक्ताओं से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती विजया ताई रहाटकर सहित अन्य पदाधिकारियो ने  संवाद किया। 

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट सौरभ सारस्वत ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अधिवक्ताओं को मतदान के दिन कंट्रोल रूम में विधिक मामलों के साथ-साथ राजनीतिक चुनौतियां के प्रति सजग रहने तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु कार्य करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिवक्ताओं का परिचय भी प्राप्त किया। प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे जी ने अधिवक्ताओं से चुनाव में प्रमुख भूमिका निभाने हेतु आवाहन किया। 

प्रदेश प्रभारी विजय ताई राहटकर ने अधिवक्ताओं द्वारा कांग्रेस सरकार के समय भाजपा के द्वारा किए गए सरकार विरोधी आंदोलन में अधिवक्ताओं की प्रमुख भूमिका को इंगित कर सराहना करी। बैठक में विधि प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक योगेंद्र सिंह तंवर, कलेक्ट्री बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत सहित मतदान दिवस वाले दिन कंट्रोल रूम में बैठने वाले अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article