Sunday, October 13, 2024

67 वर्षीय बुजुर्ग से 4.90 लाख की साइबर ठगी:बदमाशों ने ईडी का अधिकारी बन कर की ठगी की वारदात, बदमाशों ने सुप्रीम कोर्ट के भी दिखाए दस्तावेज

Must read

अशोक नगर थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ सीनियर सिटीजन से 4 लाख 90 हजार रुपए ठगने का मामला दर्ज किया हैं। आरोपी ने पीड़ित प्रदीप लोईवाल को फोन कर के कहा कि वह ईडी मुंबई का अधिकारी है। प्रदीप लोईवाल के नाम से यहां पर एक सिम एक्टिवेट है जिस के आधार पर एक बैंक खाता यहां पर खुला हुआ हैं। इस खाते से मनी लॉन्ड्रिंग हो रही हैं। इस केस को सीबीआई और ईडी देख रही हैं। पीड़ित को आरोपी ने सुप्रीप कोर्ट के भी कुछ दस्तावेज दिखाये। जिस पर पीड़ित प्रदीप ने आरोपी के खाते में 4लाख 90 हजार रुपए का आरटीजीएस करा दिया। परिवार को जानकारी मिली तो परिवार पीड़ित को लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दी।

अशोक नगर थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित प्रदीप लोईवाल (67) पुत्र सतीश चन्द्र लोईवाल महेश्वरी निवासी-शुभम एन्क्लेव जमनालाल बजाज मार्ग सी स्कीम ने रिपोर्ट दी है कि उन के साथ ठगी की वारदात हुई हैं। पीड़ित ने बताया कि उनके पास 11 जुलाई को एक फोन आया बात करने वाले ने खुद को ईडी का अधिकारी बताया और मुंबई से बात होने की बात की। आरोपी ने प्रदीप से कहा कि उनके नाम से मुंबई में एक सिम और एक बैंक खात एक्टिव हैं। जिस पर प्रदीप ने कहा कि उनके नाम से कोई बैंक खाता मुंबई में नहीं चल रहा। जिस पर आरोपी ने कुछ फर्जी दस्तावेज दिखाए जिस से लगा की वास्तव में किसी ने फर्जी दस्तावेज देकर खाता खुलावा लिया हो। जिस पर आरोपी ने कहा कि इस बैंक खाते से मनी लॉड्रिंग हुई हैं। इस लिए अब केस को सीबीआई डील करेगी। आरोपी ने प्रलोभन दिया कि सैटलमेंट करने के लिए अभी पैसा देना होगा। जिस पर पीड़ित ने आरोपी के द्वारा भेजे गए मुंबई के एक बैंक खाते में 4 लाख 90 हजार रुपए RTGS करवाये। आरोपी इस पैसे की एक फर्जी रसीद भी पीड़ित को वॉट्सअप पर सेंड कर दी। पीड़ित ने घटना को लेकर परिवार को जानकारी दी तो परिवार प्रदीप को लेकर अशोक नगर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। अशोक नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article