नए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के लिए मानसरोवर स्थित द्रव्यवती रिवर फ्रंट के सामने सिटी पार्क के पास 6000 वर्ग गज जमीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट ने यह जमीन आवंटित की है। इस जमीन पर कांग्रेसका कॉर्पोरेट मॉडर्न कार्यालय 80 करोड़ की लागत से बनेगा।
नए कार्यालय में कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी कैफिटेरिया जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। अंडर ग्राउंड पार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। नया नक्शा तैयार करा लिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष, पदाधिकारियों के साथ ही युवा, महिला कांग्रेस और सेवादल के लिए भी कार्यालय का प्रावधान किया है। आचार संहिता लगने से पहले किसका शिलान्यास कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे द्वारा कराया जाएगा।
पूर्व में इस भवन का शिलान्यास 23 अगस्त को रखने की योजना थी। लेकिन समय नहीं मिलने के कारण इसे टाल दिया गया है। कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्घाटन और रैली के साथ कांग्रेस अपना विधानसभा का चुनाव अभियान शुरू करेगी।