गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रिसर्च एजुकेशन एंड सर्विस ट्रस्ट, जयपुर एवं इंडियन साइकाइट्रिक समिति (आईपीएस) के संयुक्त तत्वाधान में “मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग” के विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल फ़र्न श्याम नगर मैं आयोजित की गई। आईपीएस के के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पटना से, सचिव डॉ अरविंद ब्रह्मा कोलकाता से, इंडियन जनरल ऑफ़ साइकाइट्री के संपादक डॉक्टर ओपी सिंह कोलकाता से, कोषाध्यक्ष डॉ अलीम सिद्धकी लखनऊ से उपस्थित रहे।
एमिरेट्स प्रोफेसर डॉक्टर शिव गौतम ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य एवं अच्छे रखरखाव पर अपना कांसेप्ट पेपर व्याख्यान देते हुए मानसिक स्वास्थ्य एवं बेलबीइंग के कारक एवं रखरखाव उसकी क्रियान्वति के लिए क्या किया जाना चाहिए एवं इस को मापने के लिए आवश्यक मापदंड क्या होने चाहिए इस पर विचार व्यक्त करते हुए समाज के अलग-अलग वर्गों में, विषयों में, आयु वर्ग में, अच्छा मानसिक स्वास्थ्य एवं बेलबीइंग के लिए क्या रिकमेन्डेशन होनी चाहिए इस पर परिचर्चा की।
कार्यशाला में देश भर से लगभग 70 मनोचिकित्सकों ने भाग लिया। चंडीगढ़ से डॉक्टर संदीप, मुंबई से डॉ अलका सुब्रमण्यम, डॉ जानवी, दिल्ली से डॉक्टर सिद्धार्थ सरकार, मैसूर से डॉक्टर टीएसएस राव, लखनऊ से डॉक्टर एससी तिवारी, पटना से डॉक्टर विनय कुमार, कोलकाता से डॉक्टर ओपी सिंह, केरल से डॉक्टर साहुल अमीन, अजमेर से डॉक्टर नवेंदु एवं डॉक्टर मनीषा गौड़, पश्चिम बंगाल से डॉक्टर अनामिका दास, वाराणसी से डॉक्टर इंदिरा, बेंगलुरु से डॉक्टर विवेक बेनीगल, हैदराबाद से जी प्रसाद राव ने मानसिक स्वास्थ्य एवं वेल बीइंग के अलग-अलग 15 विषयों पर व्याख्यान दिए।