नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की संसदीय दल की बैठक शुक्रवार को सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगी। इसमें सांसदों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बनाने की कोशिश होगी।
इससे पहले एनडीए के सहयोगी दलों के संसदीय बोर्ड की बैठक दिल्ली में हो रही है। बिहार सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर जेडीयू के संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। इसमें पार्टी के चुने गए सभी नए सांसद शामिल हुए हैं।
चिराग पासवान को एलजेपी(आर)संसदीय दल का नेता चुना
चिराग पासवान के दिल्ली आवास पर एलजेपी(आर)के नेताओं की बैठक में चिराग पासवान को पार्टी संसदीय दल का नेता चुना गया ।
शुक्रवार को एनडीए की सरकार बनाने का दावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सहयोगियों के साथ राष्ट्रपति भवन जाकरराष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के सामने कर सकते हैं । ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 6:00 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथलेने की तैयारी की जा रही है।