Home राज्य राजस्थान के टाइगर रिजर्व्स में रहेगा मानसून ब्रेक ! एक जुलाई से बंद हो जाएंगे प्रदेश के रणथंभौर, सरिस्का टाइगर पार्क

राजस्थान के टाइगर रिजर्व्स में रहेगा मानसून ब्रेक ! एक जुलाई से बंद हो जाएंगे प्रदेश के रणथंभौर, सरिस्का टाइगर पार्क

0

राजस्थान के टाइगर रिजर्व्स में मानसून ब्रेक रहेगा! एक जुलाई से प्रदेश के रणथंभौर, सरिस्का टाइगर पार्क बंद हो जाएंगे. सरिस्का, रणथंभौर में पर्यटन गतिविधियां बंद हो जाएंगी. 

एक जुलाई से 30 सितंबर तक दोनों टाइगर पार्क बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान रणथंभौर, सरिस्का का बफर खुला रहेगा. रणथंभौर बफर के जोन 6 से 10 में पर्यटन गतिविधि जारी रहेगी. 

सरिस्का में टहला और सदर रूट व बफर रूट खुला रहेगा. रामगढ़ विषधारी का भी एकमात्र बफर रूट रहेगा खुला. तीन महीने मानसून के दौरान टाइगर पार्क बंद रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here