Friday, October 18, 2024

ख़ुशख़बरी- राजस्थान के किसानों को भजनलाल सरकार देगी 2000

Must read

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद किसानों के लिए आज बड़ा ऐलान किया। राज्य सरकार ने किसान को संबल प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि में दो हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। राजस्थान सीएमओ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की गई है। अब राजस्थान में इस राशि को 6 हजार से बढ़ाकर आठ हजार कर दिया गया है।

सीएमओ के इस ट्वीट में कहा गया है कि किसान को संबल! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में किसानों को संबल देने के लिए राज्य में सम्मान निधि की राशि 2000 रुपये बढ़ाकर 6 हजार से 8 हजार रुपये कर दी गई है। इसके साथ एक तस्वीर के जरिये कहा गया है कि भजनलाल सरकार कम समय में दमदार और असरदार फैसले ले रही है।

जानकारी के अनुसार सरकार ने यह कदम सत्ता में आने से पहले जारी किए संकल्प-पत्र में किसानों के लिए किए गए वादों की कड़ी में उठाया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को खुशहाल बनाने का वादा किया था। इसके तहत किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 12 हजार रुपये का वादा किया गया था। इसके साथ ही किसानों की जमीन नीलाम न हो, इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करने का भी वादा किया गया था।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये डायरेक्ट ट्रांसफर बेनीफिट (DBT) के जरिये दिए जाते हैं। यह धनराशि 4-4 महीने के अंतराल में 2 हजार रुपये की तीन समान किश्तों में दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों की ओर से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। उसका सत्यापन होने के बाद पात्र किसानों को योजना का लाभ सीधे उनके खाते में भेजा दिया जाता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article