लोकसभा चुनावों के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो गई है. 10 सांसद राज्यसभा से लोकसभा पहुंचे है. जिसमें असम से राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा और सर्बानंद सोनोवाल की सीट खाली हुई है. बिहार से मीसा भारती और विवेक ठाकुर की सीट खाली हुई है.
इसके अलावा हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा की सीट खाली हुई है. मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयनराजे भोसले और पीयूष गोयल की सीट, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और त्रिपुरा से बिप्लब कुमार देब की सीट खाली हुई है.
ऐसे में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए अब जल्द ही अधिसूचना जारी की जा सकती है. और चुनाव कराए जाएंगे.