Monday, December 23, 2024

आवासन मंडल की ओर से आमजन के हितार्थ में एक और अहम फैसला, आवास/फ्लैट्स की 15 जुलाई तक बढ़ाई अंतिम तिथि

Must read

राजस्थान आवासन मंडल की ओर से एक बार फिर आमजन के हितार्थ में विभिन्न आवासों और फ्लैट्स के लिए नई पंजीकरण योजनाओं की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। 

15 जुलाई 2024 तक बढ़ाई गई अंतिम तिथि—

आवासन मंडल की ओर से अब इन योजनाओं की अंतिम तिथि को 15 जुलाई 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है। 5 जिलों की योजनाओं में बढ़ाई गई अंतिम तिथि आदेश के तहत जयपुर के प्रताप नगर में ग्रीनवुड होरिजोन सेक्टर 28 में कुल 336 आवास/फ्लैट्स, धौलपुर के बाड़ी रोड पर सेक्टर 4 और 5 में कुल 13 आवास/फ्लैट्स, भिवाड़ी के सेक्टर 7 में कुल 15 आवास/फ्लैट्स, किशनगढ़ खोड़ा गणेश रोड पर कुल 104 आवास/फ्लैट्स, हनुमानगढ़ में न्यू आवासीय योजना डीटीओ में कुल 180 आवास/फ्लैट्स के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। कैसे करें आवेदन? ऑनलाइन आवेदन के लिये RHB की वेबसाइट rhb.rajasthan.gov.in देखें। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नम्बर : (कार्यालय समय में प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक) 0141-2744688, 2740009, 9460254319, 6376868696 एवं 9461054291 से सम्पर्क करें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article