Thursday, December 26, 2024

REET PG EXAM CANCELLED-ट्रिकल डाउन के तहत हो रहा ये सारा खेल, आख़िर सवाल आपके बच्चों का हैं, देश में शिक्षा के नाम पर मजाक सरकार बेबस और लाचार

Must read

स्देशभर में टूडेंट अपने घरों से दूर जाकर एग्जाम देने पहुँचे, और देर रात नीट पीजी का पेपर कैंसिल कर दिया गया।
भारी भीड़ के चलते होटल्स बुक हो गये, महँगे हो गये,
मजबूरन पैरेंट्स को होटलों के महँगे किराए होने के बावजूद ज़्यादा पैसे देकर होटल लेने पड़े , इसका सीधा असर उन परिवार वालों और पैरेंट्स पर पड़ा, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं
बंद कमरें में एसी की ठंडी हवा में ये सरकार दिसीजन तो ले लेती हैं है लेकिन कभी सोचा केकी बाहर धूप के थपेड़े खाकर एक परिवार अपने बच्चों के भविष्य के लिए फिन रात मेहनत कर रहा है और अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के सपने संजो रहा हैं और कुछ लोगों ने इस तमाम बच्चों के सपने और करियर पर ग्रहण लगा दिया हैं
बच्चे एक दिन पहले ही परिवारजनों और पैरेंट्स के साथ अपने एग्जाम सेंटर के लिये निकल गये, अधिकतर बच्चों का सेंटर तो दूसरे राज्यों या ज़िलों में आया, इतना लंबा समय और सफ़र तय करके ये बच्चे एग्जाम सेंटर वाली जगह पर पहुँचे और देर रात एग्जाम को कैंसल्ड कर दिया जाता हैं आख़िरकार इसका जवाबदेही कौन हैं , क्या ये देश में शिक्षा के नाम पर मज़ाक़ चल रहा हैं कोई किसी तरह की ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहता। किसी को किसी के प्रति कोई जवाबदेहिता ही नहीं हैं । मनमर्ज़ी से जब चाहे पेपर लीक हो जाता हैं, बिना किसी सूचना के पेपर केंसल्ड कर दिया जाता हैं । आम आदमी अपनी मेहनत की कमाई से अपने बच्चों को पढ़ा रहा हैं दिन रात मेहनत कर दबाव है राजू उसके बच्चों का भविष्य सुनहरा बन जाये और जी दुख उन्होंने अपने जीवन में देख लिये उनके बच्चे ना देखें, लेकिन सरकार को किसी तरह का फ़र्क़ नहीं पड़ता। या सरकार का इन लोगों पर कोई अंकुश ही नहीं हैं। सरकार इस नक़ल और पेपर लीक गिरोह के सामने बेबस और लाचार सी दिखाई दे रही हैं। सरकार सिर्फ़ आम जनता को परेशान देख सकती हैं लेकिन इनकी परेशानी ख़त्म करने में ख़ुद लाचार सी दिख रही हैं।
देश में डॉक्टर बनने का लगन, जज्बा और मेहनत करने वाले बच्चों के सपनों को सरकार ने रौंद दिया हैं। स्टूडेंट को पता ही नहीं कि आख़िर उनके साथ इतना भद्दा मज़ाक़ आख़िर हो क्यों रहा हैं।
भारत नया इंडिया बनने का दावा कर रहा है जिस इंडिया में पेपर लीक हो रहे हैं बच्चों के सुनहरे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। सरकार को एकदम सख़्त कदम उठाने की ज़रूरत है नहीं तो आने वाले समय में परीक्षा से ही सबका विश्वास उठ जायेगा और ये सब जंगलराज बन जाएगा।
बच्चों के मन का दर्द है कि मन लगाकर परीक्षा की तैयारी करते है और एंड में सुनने को मिलता हैं की पेपर लीक हो गया या पेपर कैंसल्ड हो गया।सरकार के पास इतनी मशीनरी हैं पुलिस हैं एजेंसिया हैं फिर भी इन पेपर नक़ल और पेपर लीक माफियाओं को रोक नहीं पाती या फिर
ये ट्रिकल डाउन थ्यौरी के तहत भारी भरकम पैसों का खेल हैं जो ऊपर से नीचे तक सब भ्रष्ट हैं।
एग्जाम सेंटर पर दिखाने को बड़ी भारी चेकिंग की जाती हैं कई तरह के नियम क़ानून परमिशन लेटर पर लिख दिये जाते हैं लेकिन ये पेपर लीक तो जहा se बनता हैं वही से आउट होता हैं तो सवाल किस पर उठेगा और कौन जिम्मेदार होगा इस सबके लिये । इसका जवाब मासूम मेहनतकश बच्चे और उनका परिवार ज़रूर जानना चाहता हैं आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये आख़िर सवाल आपके बच्चे का हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article