Tuesday, December 24, 2024

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आरएसी बैंड द्वारा शहीद स्मारक पर किया बेंड वादन

Must read

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आरएसी बैंड द्वारा एसएमएस स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर बेंड वादन किया गया। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य मे हुए इस आयोजन में महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था राजीव शर्मा, महानिदेशक एससीआरबी एवं दूरसंचार रविप्रकाश मेहरडा, कार्यवाहक डीजी एसीबी हेमंत प्रियदर्शी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन, पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जॉसेफ, अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल, मालिनी अग्रवाल, सहित वरिष्ठ अधिकारियों उपस्थित रहे।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आरएसी विशाल बंसल ने बताया कि आम नागरिकों के लिये किये जा रहे इस बैण्ड वादन में सेंट्रल बेंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बेंड के साथ ही आरएसी बेंड द्वारा अत्यंत आकर्षक मधुर स्वर लहरियां बिखेरी गई। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शकों ने भी बेंडवादन की सुरीली धुनों का आनन्द लिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article