Thursday, December 26, 2024

भजनलाल की सरकार चुनावी वायदों को जल्दी पूरा करेंगी,कांग्रेस की तरह पांच साल का इंतजार नहीं करेगी : हीरा लाल नागर

Must read

ऊर्जा राज्यमंत्री एवं टोंक जिले के प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने कहा है कि यह भजनलाल की पहली सरकार है जिसने चुनावी वायदों को पूरा करने के लिए 5 साल का इंतजार नहीं कर रही। उन्होंने छह महीने में चुनावी वायदों को पूरा किया जा रहा है । तीस जून  को किसानों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा टोंक से सम्मान निधि में 2 हजार रूपए अधिक दिए जाने की घोषणा को पूरा करेंगे ।

ऊर्जा राज्यमंत्री नागर शुक्रवार की देर शाम को टोंक पहुंचे जिन्होंने  आगामी 30 जून को  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के टोंक आगमन की तैयारियो का निरीक्षण किया। जिनके साथ टोंक जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता,निवाई विधायक रामसहाय वर्मा,जिला प्रमुख सरोज बंसल,पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी,नरेश बंसल सहित जिला कलक्टर डॉ.सौम्या झा एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

टोंक पहुंचने पर  भाजपा जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता के  नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। स्वागत के पश्चात प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के सभास्थल टोंक कृषि मंडी पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। 

ऊर्जा राज्यमंत्री नागर ने  पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम वादों को पूरा करने के लिए 5 साल का इंतजार न कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व मे जल्दी से जल्दी  वादों को पूरा करने करेंगे।उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री मंत्री ने जो किसान सम्मान निधि मे राज्य सरकार की तरफ से 2000 रूपये सालाना देने का वादा किया था उसे हम आगामी 30 तारीख को पूरा करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ झूठे वादे कर लोगो को भ्रमित किया लेकिन  भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगो के साथ किये अपने वादों को पूरा कर रही है। पिछली कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ जो छलावा किया उसे जनता भूली नहीं है। हम आगामी 5  विधानसभा उप चुनावों को भी पूरी मेहनत के साथ लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी ।

जिस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्याय मुकेश दाधीच, विजेंद्र पुनिया ,निवाई विधायक राम सहाय वर्मा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, पंडित महावीर शर्मा,नरेश बंसल,महेन्द्र चौधरी ओम पांडे,खैमराज मीणा, सुनील जैन, रमेश गढ़वाल,जयनारायण वर्मा ,पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ,बीना जैन, जूली शर्मा,गौरव चरण, पुष्पेंद जैन, सीताराम चावला, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन ,विष्णु चावला, नरेन्द्र अजमेरा, मिडिया सयोंजक राहुल शर्मा, सह सयोंजक प्रियवीर सिंह ,वाहिद खान, नुसरत खान, लाला गुर्जर तोसीफ खान, उत्तम शर्मा, कैलाश चावला, कार्तिक बम्ब,हर्षित शर्मा, मुकेश यादव,निखिल गुप्ता, बद्री यादव आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article