Home राज्य मुख्यमंत्री जी एकल नेत्रहीन महिला शिक्षिका की भी व्यथा सुनो,कई मर्तबा आपके दरवाजे तक पहुंच चुकी तबादले के लिए

मुख्यमंत्री जी एकल नेत्रहीन महिला शिक्षिका की भी व्यथा सुनो,कई मर्तबा आपके दरवाजे तक पहुंच चुकी तबादले के लिए

0

टोंक निवासी नेत्रहीन एकल महिला विभा शर्मा न केवल पिछले पांच साल से कांग्रेस सरकार से लेकर वर्तमान भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री से शिक्षा मंत्री तक अपने तबादले को लेकर कई मर्तबा गुहार लगा चुकी है लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हो पाई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के टोंक आगमन से पूर्व फिर मुख्यमंत्री से मांग कि है कि उसका तबादला जोधपुर जिले के ब्लॉक बिलाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सायरपुरा से टोंक में किया जाएं।विभा शर्मा ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि वह 31फरवरी 2020से ही बिलाड़ा के सायरपूरा विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रही है।उसका कहना है कि उसके माता पिता भी सरकारी सेवा में होने के कारण उसके साथ नहीं रह सकते।ऐसे हालातों में उसके नेत्रहीन दिव्यांग त्था एकल महिला होने के कारण वहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।विभा शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उसकी जायज समस्या को ध्यान में रखते हुए  टोंक में ही किसी भी स्कूल में तबादला किया जाएं।

दिव्यांग एकल महिला शिक्षिका का कहना है कि वह मुख्यमंत्री ,उप मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री तक को अपनी पीड़ा सुना चुकी है लेकिन अभी तक तबादला टोंक नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here